Zindagi Ek Kiraye Ka Ghar Hai Lyrics, जिंदगी एक किराए का घर है लिरिक्स

SHARE:

जिंदगी एक किराए का घर है लिरिक्स, Zindagi Ek Kiraye Ka Ghar Hai Lyrics In Hindi

जिंदगी एक किराए का घर है लिरिक्स, Zindagi Ek Kiraye Ka Ghar Hai Lyrics
जिंदगी एक किराए का घर है लिरिक्स, Zindagi Ek Kiraye Ka Ghar Hai Lyrics

यहाँ – जिंदगी एक किराए का घर है लिरिक्स, Zindagi Ek Kiraye Ka Ghar Hai Lyrics दिया गया है-

भजन -​​ जिंदगी एक किराए का घर है लिरिक्स

जिंदगी एक किराए का घर है,
एक ना एक दिन, बदलना पड़ेगा,
मौत जब तुमको आवाज देगी,
घर से बाहर निकलना पड़ेगा ||

ढ़ेर मिट्टी का हर आदमी है,
बाद मरने के होना यही है,
या जमीनों में तुरबत बनेगी,
या चिताओं में जलना पड़ेगा,
जिंदगी एक किराए का घर है,
एक ना एक दिन, बदलना पड़ेगा ||

रात के बाद होगा सवेरा,
देखना है अगर दिन सुनहरा,
पाँव फूलों पे रखने से पहले,
तुमको काँटों पे चलना पड़ेगा,
जिंदगी एक किराए का घर है,
एक ना एक दिन, बदलना पड़ेगा ||

एतबार उनके वादो का मत कर,
वरना ए दिल मेरे ज़िंदगी भर,
तुझको भी मोमबत्ती की तरह,
कतरा कतरा पिघलना पड़ेगा,
जिंदगी एक किराए का घर है,
एक ना एक दिन, बदलना पड़ेगा ||

ये जवानी है पल भर का सपना,
ढूँढ ले कोई महबूब अपना,
ये जवानी अगर ढ़ल गई तो,
उमर भर हाथ मलना पड़ेगा,
जिंदगी एक किराए का घर है,
एक ना एक दिन, बदलना पड़ेगा ||

जिंदगी एक किराए का घर है,
एक ना एक दिन, बदलना पड़ेगा,
मौत जब तुमको आवाज देगी,
घर से बाहर निकलना पड़ेगा ||


SHARE: