तेरी सेवा करूँगा लिरिक्स, Teri Seva Karunga Lyrics In Hindi | Hansraj Raghuwanshi
यहाँ – तेरी सेवा करूँगा लिरिक्स, Teri Seva Karunga Lyrics दिया गया है-
भजन – तेरी सेवा करूँगा लिरिक्स हंराज रघुवंशी
गायक – हंराज रघुवंशी
शिव शिव महादेवा, शिव शिव महादेवा,
शिव शिव महादेवा, शिव शिव महादेवा |
शिव शिव महादेवा, शिव शिव महादेवा,
शिव शिव महादेवा, शिव शिव महादेवा ||
देवा देवा देवा महादवा,
चरणों में रहके करूँ सेवा |
देवा देवा देवा महादवा,
चरणों में रहके करूँ सेवा ||
कर्म मेरा काम है,
धर्म तेरा नाम है,
जिउं तेरे लिए और तेरे लिए मरूँगा,
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा,
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा,
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा ||
हर हर महादेव, हर हर महादेव,
हर हर महादेव, हर हर महा देवा रे देवा ||
जन्मो से तुझको ढूंढा है,
इस जन्म में तुझको पाया है,
दूर रहले बाबा जितना तू,
संग मेरे तेरा साया है,
तेरा ही होने से, मेरी ये जिन्दगी आज शान में,
तेरे न होने से, मेरी ये जिन्दगी आज वीरान में ||
कर्म मेरा काम है,
धर्म तेरा नाम है,
जिउं तेरे लिए और तेरे लिए मरूँगा,
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा,
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा,
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा ||
अखंड बिल्वपत्रं च आयुतं शिवपूजनम,
कृतं नाम सहस्रेण एकबिल्वं शिवार्पणम ||
उमया सह देवेश नंदी वाहनमेव च,
भस्म लेपन सर्वान्गम एकबिल्वं शिवार्पणम ||
उमया सह देवेश नंदी वाहनमेव च,
भस्म लेपन सर्वान्गम एकबिल्वं शिवार्पणम ||
तेरा नाम ही है काफी बस मेरे लिए,
फिर जिंदगी में कोई गम नहीं,
तू जो भोले नाथ संग खड़ा,
ये भी बात कोई कम नहीं,
तू ही वक्त तू ही तो चाहत है, तू ही हर पुकार है,
तू ही तो राहत है तू ही हर आदत है, तू ही मेरा अधिकार है ||
कर्म मेरा काम है,
धर्म तेरा नाम है,
जिउं तेरे लिए और तेरे लिए मरूँगा,
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा,
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा,
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा ||
हर हर महादेव, हर हर महादेव,
हर हर महादेव, हर हर महा देवा रे देवा ||
हर हर महादेव, हर हर महादेव,
हर हर महादेव, हर हर महा देवा रे देवा ||