सुरज को उगने ना दूँगा लक्ष्मण को मरने ना दूँगा लिरिक्स, Suraj Ko Ugne Na Dunga Lyrics

SHARE:

सुरज को उगने ना दूँगा लक्ष्मण को मरने ना दूँगा लिरिक्स | Suraj Ko Ugne Na Dunga Lyrics In Hindi

Suraj Ko Ugne Na Dunga Lyrics
Suraj Ko Ugne Na Dunga Lyrics

यहाँ – सुरज को उगने ना दूँगा लक्ष्मण को मरने ना दूँगा लिरिक्स, Suraj Ko Ugne Na DungaLyrics दिया गया है-

भजन -​​ सुरज को उगने ना दूँगा लक्ष्मण को मरने ना दूँगा लिरिक्स

सुरज को उगने ना दूँगा,
लक्ष्मण को मरने ना दूँगा,
ये वादा तेरे हनुमान का,
ये वादा तेरे हनुमान का ||

सुरज के पास जाके,
पहले समझाऊंगा,
मान जाए ठीक नहीं तो,
मुख में दबाऊंगा,
छा जाए घोर अँधेरा,
फिर होगा नहीं सवेरा,
ये वादा तेरे हनुमान,
ये वादा तेरे हनुमान का ||

काल का भी काल हूँ मै,
नाम से डरेगा,
बाँध लूँगा मौत फिर,
कोई ना मरेगा,
मेरे रामजी उदास ना होना,
मेरे रहते कभी ना रोना,
ये वादा तेरे हनुमान,
ये वादा तेरे हनुमान का ||

ब्रम्हा जी के पास जाके,
बही खुलवाउंगा,
आयु होगी छोटी तो फिर,
लम्बी करवाऊंगा,
ब्रम्हा की कलम चलेगी,
लक्ष्मण की उमर बढ़ेगी,
ये वादा तेरे हनुमान,
ये वादा तेरे हनुमान का ||

बूटी की तो बात क्या,
पहाड़ ले के आऊंगा,
राम जी के खातिर,
मै तो कुछ भी कर जाऊँगा,
अरे भक्त प्रभु मै तेरा,
कुछ रखिये भरोसा मेरा,
ये वादा तेरे हनुमान,
ये वादा तेरे हनुमान का ||

दीजिये आशीर्वाद मै तो,
बूटी लेने जाता हूँ,
चुटकी बजाके मै तो,
बूटी लेके आता हूँ,
जो लखन के प्राण न लाऊँ
ना अंजनी पुत्र कहाऊँ,
ये वादा तेरे हनुमान,
ये वादा तेरे हनुमान का ||

सुरज को उगने ना दूँगा,
लक्ष्मण को मरने ना दूँगा,
ये वादा तेरे हनुमान का,
ये वादा तेरे हनुमान का ||

अन्य बेहतरीन भजन:-


SHARE: