सुरज को उगने ना दूँगा लक्ष्मण को मरने ना दूँगा लिरिक्स | Suraj Ko Ugne Na Dunga Lyrics In Hindi

यहाँ – सुरज को उगने ना दूँगा लक्ष्मण को मरने ना दूँगा लिरिक्स, Suraj Ko Ugne Na DungaLyrics दिया गया है-
भजन - सुरज को उगने ना दूँगा लक्ष्मण को मरने ना दूँगा लिरिक्स
सुरज को उगने ना दूँगा,
लक्ष्मण को मरने ना दूँगा,
ये वादा तेरे हनुमान का,
ये वादा तेरे हनुमान का ||
सुरज के पास जाके,
पहले समझाऊंगा,
मान जाए ठीक नहीं तो,
मुख में दबाऊंगा,
छा जाए घोर अँधेरा,
फिर होगा नहीं सवेरा,
ये वादा तेरे हनुमान,
ये वादा तेरे हनुमान का ||
काल का भी काल हूँ मै,
नाम से डरेगा,
बाँध लूँगा मौत फिर,
कोई ना मरेगा,
मेरे रामजी उदास ना होना,
मेरे रहते कभी ना रोना,
ये वादा तेरे हनुमान,
ये वादा तेरे हनुमान का ||
ब्रम्हा जी के पास जाके,
बही खुलवाउंगा,
आयु होगी छोटी तो फिर,
लम्बी करवाऊंगा,
ब्रम्हा की कलम चलेगी,
लक्ष्मण की उमर बढ़ेगी,
ये वादा तेरे हनुमान,
ये वादा तेरे हनुमान का ||
बूटी की तो बात क्या,
पहाड़ ले के आऊंगा,
राम जी के खातिर,
मै तो कुछ भी कर जाऊँगा,
अरे भक्त प्रभु मै तेरा,
कुछ रखिये भरोसा मेरा,
ये वादा तेरे हनुमान,
ये वादा तेरे हनुमान का ||
दीजिये आशीर्वाद मै तो,
बूटी लेने जाता हूँ,
चुटकी बजाके मै तो,
बूटी लेके आता हूँ,
जो लखन के प्राण न लाऊँ
ना अंजनी पुत्र कहाऊँ,
ये वादा तेरे हनुमान,
ये वादा तेरे हनुमान का ||
सुरज को उगने ना दूँगा,
लक्ष्मण को मरने ना दूँगा,
ये वादा तेरे हनुमान का,
ये वादा तेरे हनुमान का ||
अन्य बेहतरीन भजन:-
- Top 100+ सुपरहिट राम भजन
- राम चालीसा लिरिक्स – श्रीरघुवीर भक्त हितकारी
- चालीसा हिंदी लिरिक्स, अर्थ और Free PDF
- Top 100+ हनुमान जी के भजन लिरिक्स
- श्री राम स्तुति : श्री रामचन्द्र कृपालु भजमन
- सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड पाठ लिरिक्स PDF