श्याम सपनो में आए मुझे धीर बंधाए लिरिक्स, Shyam Sapno Me Aaye Lyrics In Hindi
श्याम सपनो में आए,
मुझे धीर बंधाए,
मुझे हरपल ये समझाए |
तू क्यों घबराता है,
क्यों जी को जलाता है ||
तेरा मेरा नाता इतना गहरा है,
हरदम तेरे ऊपर मेरा पहरा है |
भाव भजन तू रोज कर,
मेरे भरोसे मौज कर,
हर पल मुस्काए,
दुःख मेरे मिटाए,
मुझे हरपल ये समझाए,
तू क्यों घबराता है,
क्यों जी को जलाता है ||
दुनियां तेरा न्याय नहीं कर पाएगी,
सुख में दुःख में तुझको सिर्फ भुनाएगी |
इनसे कभी ना कुछ बोलना,
भेद ना अपने खोलना,
मुझे जीना सिखाए,
दुःख मेरे मिटाए,
मुझे हरपल ये समझाए,
तू क्यों घबराता है,
क्यों जी को जलाता है ||
आँखों में तेरे बोल नमी ये कैसी है,
मेरे होते बोल कमी ये कैसी है |
सब सुख तुझपे वार दूँ,
तुझको इतना प्यार दूँ,
सर हाथ फिराए,
कभी गले से लगाए,
मुझे हरपल ये समझाए,
तू क्यों घबराता है,
क्यों जी को जलाता है ||
हारे का साथी मैं सदा कहाया हूँ,
इसीलिए तेरे सपनों में मैं आया हूँ |
तुझको जिताकर जाऊंगा,
रोमी को समझाऊंगा,
जाके सबको बताए,
जो भी मेरा हो जाए,
उसे आंच कोई ना आए,
तू क्यों घबराता है,
क्यों जी को जलाता है ||
श्याम सपनो में आए,
मुझे धीर बंधाए,
मुझे हरपल ये समझाए |
तू क्यों घबराता है,
क्यों जी को जलाता है ||