श्यामा जु मेरी नैया उस पार लगा देना लिरिक्स, Shyam Ju Meri Naiya Lyrics

SHARE:

श्यामा जु मेरी नैया उस पार लगा देना लिरिक्स | Shyam Ju Meri Naiya Lyrics In Hindi

Shyam Ju Meri Naiya Lyrics
Shyam Ju Meri Naiya Lyrics, श्यामा जु मेरी नैया उस पार लगा देना लिरिक्स

यहाँ – श्यामा जु मेरी नैया उस पार लगा देना लिरिक्स, Shyam Ju Meri Naiya Lyrics दिया गया है

भजन​​ – श्यामा जु मेरी नैया उस पार लगा देना लिरिक्स
स्वर – जया किशोरी जी

श्यामा जु मेरी नैया,
उस पार लगा देना,
अब तक तो निभाई है,
आगे भी निभा देना ||

दल बल के साथ माया,
घेरे जो मुझे आकर,
दल बल के साथ माया,
घेरे जो मुझे आकर,
तुम देखती ना रहना,
मुझे आ के बचा लेना ||

सम्भव है झंझटो में,
मैं तुमको भूल जाऊँ,
सम्भव है झंझटो में,
मैं तुमको भूल जाऊँ,
मेरी श्यामा कही तुम भी,
मुझको ना भुला देना ||

बन कर के मोर श्यामा,
वन वन में नाचा करेंगे,
बन कर के मोर श्यामा,
वन वन में नाचा करेंगे,
तुम श्याम रूप बनकर,
उस वन में डटा करना ||

बनकर के पपीहा हम,
पीहू पीहू रटा करेंगे,
बनकर के पपीहा हम,
पीहू पीहू रटा करेंगे,
तुम स्वाति बून्द बनकर,
प्यासो पे दया करना ||

तुम इष्ट में उपासक,
तुम देव मैं पुजारी,
तुम इष्ट में उपासक,
तुम देव मैं पुजारी,
ये बात अगर सच है,
सच करके दिखा देना ||

श्यामा जु मेरी नैया,
उस पार लगा देना,
अब तक तो निभाई है,
आगे भी निभा देना ||

अन्य बेहतरीन भजन:-


SHARE: