शंभू मेरे संग रहना लिरिक्स | Shambu Mere Sang Lyrics In Hindi – Hansraj Raghuwanshi

यहाँ – शंभू मेरे संग रहना लिरिक्स, Shambu Mere Sang Lyrics दिया गया है-
भजन – शंभू मेरे संग रहना लिरिक्स
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से
सीखा है दु:ख सुख सेहना ||
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से
सीखा है दु:ख सुख सेहना ||
हाँ तू बिन बोले सब देता
बदले में कुछ भी ना लेता
तेरी कृपा हम पर बरसे
तुझसे मिलने को हम तरसे ||
तेरे दर आके आये चैना
तेरे दर आके आये चैना
हे जपता रहूँ बाबा
तेरी माला मेरी गहना ||
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से
सीखा है दु:ख सुख सेहना ||
जो भी है तेरा है
कुछ भी ना मेरा है
बिन तेरे कुछ भी नहीं ||
तेरी मैं दुनिया में
देखूँ जहाँ भी
तो पता हूँ तुझको वहीँ ||
मेरी करे रखवाली शम्भु
तुन्ने है संभाली शम्भु
किश्ती मेरी कभी डूबे ना ||
हो ||दीप फतेह तेरा हुआ
दूर अँधेरा हुआ
तेरे नाम वाला दिया बुझे ना ||
हो ||तेरे रंग वाला चोला पहना
तेरे रंग वाला चोला पहना
तुन्ने ही बनायी दुनिया
तेरी दुनिया का क्या कहना ||
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से
सीखा है दु:ख सुख सेहना ||
अन्य शिव भजन –
- Top 100+ शिव जी के भजन लिरिक्स
- शिव चालीसा अर्थ सहित
- शिवजी की आरती: ॐ जय शिव ओंकारा
- नमामीशमीशान निर्वाण रूपं लिरिक्स
- शिव तांडव स्तोत्र
- हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ
- मेरा भोला है भंडारी करे नंदी कि सवारी