सांवरे बिन तुम्हारे गुजारा नही लिरिक्स, Saware Bina Tumhare Lyrics

SHARE:

सांवरे बिन तुम्हारे गुजारा नही लिरिक्स |Saware Bina Tumhare Lyrics In Hindi

सांवरे बिन तुम्हारे गुजारा नही लिरिक्स, Saware Bina Tumhare Lyrics
सांवरे बिन तुम्हारे गुजारा नही लिरिक्स, Saware Bina Tumhare Lyrics

यहाँ – सांवरे बिन तुम्हारे गुजारा नही लिरिक्स, Saware Bina Tumhare Lyrics दिया गया है-

भजन -​​ सांवरे बिन तुम्हारे गुजारा नही लिरिक्स
तर्ज – साथिया नहीं जाना की

सांवरे बिन तुम्हारे गुजारा नही,
तेरे सिवा कोई हमारा नहीं,
सावरे बिन तुम्हारे गुजारा नही ||

जब से देखा सांवरे,
जलवा तुम्हारा,
दिल तुझ पे है वारा,
तेरे हो लिए,
तुमने भी सांवरे ||

मेरी राहों से,
चुन चुन कांटे,
फूल बो दिए,
तेरी यह जुदाई गवारा नहीं,
सावरे बिन तुम्हारे गुजारा नही ||

जब जब मैं सांवरे,
दर तेरे आया,
बिन मांगे सब पाया,
झोली भर गई,
इतना मिला मुझे,
जितने के लायक ||

मैं नहीं था ऐ मालिक,
आँख भर गई,
कैसे मैं कह दूँ,
तू हमारा नहीं,
सावरे बिन तुम्हारे गुजारा नही ||

मिली मुझ को सांवरे,
सेवा तुम्हारी,
ये अरज हमारी,
ठुकराना ना,
कहता है रोमी ||

अपनी नज़र से,
इक पल के लिए भी,
गिराना ना,
इक पल भी तुझको,
बिसारा नहीं,
सावरे बिन तुम्हारे गुजारा नही ||

सांवरे बिन तुम्हारे गुजारा नही,
तेरे सिवा कोई हमारा नहीं,
सावरे बिन तुम्हारे गुजारा नही ||


SHARE: