साँवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठाणी लिरिक्स, Sanwariyo Hai Seth Lyrics

SHARE:

साँवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठाणी लिरिक्स, Sanwariyo Hai Seth Lyrics In Hindi

साँवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठाणी लिरिक्स, Sanwariyo Hai Seth Lyrics

भजन -साँवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठाणी लिरिक्स
तर्ज – एक तेरा साथ हमको

साँवरियो है सेठ,
म्हारी राधा जी सेठाणी है,
साँवरियों है सेठ,
म्हारी राधा जी सेठाणी है,
ये तो जाने दुनिया सारी है ||

राजाओं के राजा, महारानी की रानी,
सिरमौर मुकुट साझे, जोड़ी बड़ी प्यारी,
दरबार है प्यारा, राधा के संग साझे,
सुने पलने सेठ, सुने पलने सेठ,
सुने पलने सेठाणी है,
ये तो जाने दुनिया सारी है ||

सांवरियां राधा जी, भक्ता पे है राजी,
करे घणो लाड है, भंडार लुटावे है,
हर बात बणावे है, भक्ता रा ठाट है,
देवे छप्पर फाड़, देवे छप्पर फाड़,
नही इनसो कोई दानी है,
ये जाने दुनिया सारी है ||

सुख दुख मे साँवरियो, सुख दुख मे राधा जी,
सदा तेरे साथ है, मेरी चिंता दुर करे,
मेरी विपदा दुर करे, रख लेवे बात है,
भक्ता रो तो काम, भक्ता रो तो काम,
बस एक हाजरी लगाणि है,
ये जाने दुनिया सारी है ||

साँवरियो है सेठ,
म्हारी राधा जी सेठाणी है,
साँवरियों है सेठ,
म्हारी राधा जी सेठाणी है,
ये तो जाने दुनिया सारी है ||


SHARE: