साईं बेड़ा पार कर दो लिरिक्स, Sai Beda Paar Kar Do Lyrics

SHARE:

साईं बेड़ा पार कर दो लिरिक्स | Sai Beda Paar Kar Do Lyrics In Hindi

भजन – साईं बेड़ा पार कर दो लिरिक्स, Sai Beda Paar Kar Do

साईं बेड़ा पार कर दो,
हम सब आये तेरे द्वार,
साईं बेड़ा पार कर दो,
सत्संग मे तेरे जो कोई आता,
खाली झोली भर ले जाता,
साई बड़े दातार,
की साईं बेड़ा पार कर दो ||

तेरे दर पर आ बेठे है,
प्रीत तुझी से कर बेठे है,
सुनलो मेरी पुकार,
की साईं बेड़ा पार कर दो ||

हाथ दया का सिर पर रख दो,
एक ही काम हमारा कर दो,
नैया लगा दो पार,
की साईं बेड़ा पार कर दो ||

शिर्डि वाले साई हो दाता,
हम गरीबो के भाग्य विधाता,
भरो हमारे भण्ड़ार,
की साईं बेड़ा पार कर दो ||

साई नाम तो सबसे बड़ा है,
आके बालक द्वार खड़ा है,
गाये भजन तुम्हार,
की साईं बेड़ा पार कर दो ||

हम सब आये तेरे द्वार,
साईं बेड़ा पार कर दो,
सत्संग मे तेरे जो कोई आता,
खाली झोली भर ले जाता,
साई बड़े दातार,
की साईं बेड़ा पार कर दो ||

साईं बेड़ा पार कर दो,
हम सब आये तेरे द्वार,
साईं बेड़ा पार कर दो,
सत्संग मे तेरे जो कोई आता,
खाली झोली भर ले जाता,
साई बड़े दातार,
की साईं बेड़ा पार कर दो ||


SHARE: