नबजिया वैद क्या जाने मुझे दिल की बीमारी है लिरिक्स, Nabajiya vaid kya jane Lyrics

SHARE:

नबजिया वैद क्या जाने मुझे दिल की बीमारी है लिरिक्स | Nabajiya vaid kya jane Lyrics In Hindi | Mujhe Dil Ki Bimari Hai

नबजिया वैद क्या जाने मुझे दिल की बीमारी है लिरिक्स, Nabajiya vaid kya jane Lyrics
नबजिया वैद क्या जाने मुझे दिल की बीमारी है लिरिक्स, Nabajiya vaid kya jane Lyrics

भजन – नबजिया वैद क्या जाने मुझे दिल की बीमारी है लिरिक्स

नबजिया वैद क्या जाने,
मुझे दिल की बीमारी है ||

नबजिया वैद क्या जाने,
मुझे दिल की बीमारी है ||

कभी कफ रोग बतलाये,
कभी तासीर गरमी की,
जिगर का हाल तू मेरा,
नहीं जाने अनाडी है,
नबजिया वैद क्या देखे,
मुझे दिल की बीमारी है ||

सनम कि मोहिनी मूरत,
बसी दिल बीच में मेरे,
न मन में चैन है तन की,
खबर सारी बिसारी है,
नबजिया वैद क्या देखे,
मुझे दिल की बीमारी है ||

असर करती नहीं कोई,
दवाई कीमती तेरी,
बिना दीदार दिलबर के,
मिटे नहीं बेकरारी है,
नबजिया वैद क्या देखे,
मुझे दिल की बीमारी है ||

अगर दीदार को मेरे,
मिलावे तू कभी मुझसे,
वो ब्रह्मानंद गुण तेरा,
करूँ मैं यादगारी है,
नबजिया वैद क्या देखे,
मुझे दिल की बीमारी है ||

नबजिया वैद क्या जाने,
मुझे दिल की बीमारी है ||

नबजिया वैद क्या जाने,
मुझे दिल की बीमारी है ||


SHARE: