मेरी विनती यही है राधा रानी लिरिक्स, Meri Vinti Yahi Hai Lyrics
मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना ||
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना ||
हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणो से लिपटाये रखना ||
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना ||
छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे,
किशोरी तेरे दर पे आ गया, ||
मैंने तुमको पुकारा बृजरानी,
की जग से बचाये रखना ||
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना ||
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा ||
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा ||
इन स्वासो की माला पे में,
सदा ही तेरा नाम सिमरूँ ||
लागि लगन श्री राधा नाम वाली,
लगन ये लगाये रखना ||
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना ||
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा ||
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा ||
तेरे नाम के रंग में रंग के,
मैं डोलूँ बृज गलियन में ||
कहें चित्र विचित्र श्यामा प्यारी,
वृंदावन बसाये रखना ||
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना ||
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा ||
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा ||
मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना ||
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना ||
हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणो से लिपटाये रखना ||
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना ||