मेरी नैय्या का तु किनारा है लिरिक्स, Meri Naiyya Ka Tu Kinara Hai Lyrics

SHARE:

मेरी नैय्या का तु किनारा है लिरिक्स | Meri Naiyya Ka Tu Kinara Hai Lyrics In Hindi

मेरी नैय्या का तु किनारा है लिरिक्स, Meri Naiyya Ka Tu Kinara Hai Lyrics
मेरी नैय्या का तु किनारा है लिरिक्स, Meri Naiyya Ka Tu Kinara Hai Lyrics

भजन – मेरी नैय्या का तु किनारा है

​मेरे गिरधर तेरा सहारा है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है |
​मेरे गिरधर तेरा सहारा है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है ||

मेरी आँखों में तू मेरे ख्वाबो में तू,
मेरे दिल की धड़कन में है तू ही तू,
दीवाने तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है,
ना होश ना ख्याल है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है ||

मेरी आखो मे जले तेरे ख्वाबो के दिये,
कितनी बेचेन हु मै श्याम से मिलने के लिये,
मेरे प्यारे कान्हा तु जो एकबार मिले,
चेन आ जाये मुझे जो तेरा दीदार मीले,
मसीहा मेरे दुआ दे मुझे,
करु मे क्या बता दे मुझे,
दिवाने तेरी चाह मे बड़ा हि बुरा हाल है,
खड़ी हूँ तेरी राह मे ना होश ना ख्याल है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है ||

आई अरदास लेकर,
मन मे विश्वास लेकर,
झोली भर दे तु मेरी,
आई हु आस लेकर,
दिवाने तेरी चाह मे बड़ा हि बुरा हाल है,
खड़ी हूँ तेरी राह मे ना होश ना ख्याल है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है ||

​मेरे गिरधर तेरा सहारा है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है |
​मेरे गिरधर तेरा सहारा है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है ||


SHARE: