इस Article में आपको Meri Naiya Padi Hai Lyrics, मेरी नैया पड़ी है मझधार लिरिक्स का हिंदी LYRICS दिया जा रहा है और उम्मीद करता हूँ कि यह Meri Naiya Padi Hai Lyrics, मेरी नैया पड़ी है मझधार लिरिक्स आपके लिए जरूर helpful साबित होगा |
मेरी नैया पड़ी है मझधार लिरिक्स | Meri Naiya Padi Hai Lyrics In Hindi

यहाँ – मेरी नैया पड़ी है मझधार लिरिक्स, Meri Naiya Padi Hai Lyrics दिया गया है-
भजन - मेरी नैया पड़ी है मझधार लिरिक्स
मेरी नैया पड़ी है मझधार,
प्रभु इसे पार लगा देना,
तेरी माला जपूँगा दिन रात,
प्रभु इसे पार लगा देना ||
मेरी नैया पड़ी है मझधार,
प्रभु इसे पार लगा देना,
तेरी माला जपूँगा दिन रात,
प्रभु इसे पार लगा देना ||
मेरी नाव नही है नामी,
ना जानी है डोर लगानी,
कही डूब ना जाये मजधार,
प्रभु इसे पार लगा देना ||
मेरी नाव है बहुत पुरानी,
डूबने की है इसकी कहानी,
फिर डूब ना जाये इस बार,
प्रभु इसे पार लगा देना ||
तुम तो जानो प्रभु जी घट घट की,
मेरी नैया भवर बिच अटकी,
अब दूजो नही है आधार,
प्रभु इसे पार लगा देना ||
मेरी नैया पड़ी है मझधार,
प्रभु इसे पार लगा देना,
तेरी माला जपूँगा दिन रात,
प्रभु इसे पार लगा देना ||
मेरी नैया पड़ी है मझधार,
प्रभु इसे पार लगा देना,
तेरी माला जपूँगा दिन रात,
प्रभु इसे पार लगा देना ||