मेरे श्याम ये बता दे ये तान कौन सी है लिरिक्स, Mere Shyam Ye Bata De Lyrics

SHARE:

मेरे श्याम ये बता दे ये तान कौन सी है लिरिक्स | Mere Shyam Ye Bata De Lyrics In Hindi

यहाँ – मेरे श्याम ये बता दे ये तान कौन सी है लिरिक्स, Mere Shyam Ye Bata De Lyrics दिया गया है-

भजन -​​ मेरे श्याम ये बता दे ये तान कौन सी है लिरिक्स

मेरे श्याम ये बता दे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुन के सारी दुनिया,
तेरे दर पे झूमती है ||

मेरे दिल में बस गया है,
तेरा अजीज चेहरा,
दिलकश तेरी अदाएं,
जुल्फो का घना पहरा,
हंस कर के मोह लेते,
मुस्कान कौन सी है।

मेरे श्याम ये बता दे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुन के सारी दुनिया,
तेरे दर पे झूमती है ||

जादू भरी निगाहें,
करती है क्या इशारा,
बाहों में भरलू तुमको,
लगता है मुझको प्यारा,
आती है तेरी मुझको,
ये याद कौन सी है,

मेरे श्याम ये बता दें,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुन के सारी दुनिया,
तेरे दर पे झूमती है ||

तेरी अदाएं कर गयी,
घायल हमारे दिल को,
मुस्कान तेरी कान्हा,
भाये हमारे दिल को,
कजरारी तेरी आँखे,
ये नजर कौन सी है,

मेरे श्याम ये बता दें,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुन के सारी दुनिया,
तेरे दर पे झूमती है ||


SHARE: