Top 10 Ganesh Vandana Lyrics, Best 10 गणेश वंदना लिरिक्स
1. गणेश वंदना लिरिक्स – सिद्धियों के लिए श्री गजानन की
सिद्धियों के लिए श्री गजानन की,
साधना कर रहे हैं हम |
वंदना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||
वंदना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||
वंदना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||
सिद्धियों के सदन ज्ञान का दान दे,
फिर न भूले कभी ऐसा वरदान दे,
सिद्धियों के सदन ज्ञान का दान दे,
फिर न भूले कभी ऐसा वरदान दे |
निर्धनों के लिए जो दिया है वही,
कामना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||
सिद्धियों के लिए श्री गजानन की,
साधना कर रहे हैं हम |
वंदना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||
धुप तुम पर चढ़े, जन करे आरती,
प्रेम पूजा तेरी, हम करें भारती,
धुप तुम पर चढ़े, जन करे आरती,
प्रेम पूजा तेरी, हम करें भारती |
दीन जन के लिए जो दिया वही,
भावना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||
सिद्धियों के लिए श्री गजानन की,
साधना कर रहे हैं हम |
वंदना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||
सिद्धियों के लिए श्री गजानन की,
साधना कर रहे हैं हम |
वंदना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||
वंदना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||
वंदना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे हैं हम ||
अन्य गणेश वन्दना-
2. गजानन गणेशा है गौरा के लाला लिरिक्स
यहाँ गणेश वंदना Ganesh Ji Vandana Lyrics – गजानन गणेशा है गौरा के लाला लिरिक्स दिया गया है –
फ़िल्मी तर्ज – लगी आज सावन की (Top 10 Ganesh Vandana Lyrics)
गीत – गजानन गणेशा है गौरा के लाला लिरिक्स
Top 10 Ganesh Vandana Lyrics
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||
है सबसे जुदा और सबसे ही न्यारी,
है शंकर के सूत तेरी मूषक सवारी ||
होती देवों में प्रथम तेरी पूजा,
नहीं देव कोई है तुमसे निराला ||
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||
जो है बाँझ संतान उनको मिली है,
जो है सुने आँगन वहां कलियाँ खिली है ||
कोढ़ी तुम देते कंचन सी काया,
भूखे को देते हो तुम ही निवाला ||
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||
रिद्धि और सिद्धि हो तुम देने वाले,
ये तन मन ये जीवन है तेरे हवाले ||
अविनाश गाए और छूटे ना सरगम,
बना दे ‘बिसरया’ तू गीतों की माला ||
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त एकदन्त स्वामी कृपाला ||
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||
3. पहले ध्यान श्री गणेश का लिरिक्स, Ganesh Vandana Lyrics
Top 10 Ganesh Vandana Lyrics
यहाँ Pehle Dhyan Shri Ganesh Ka Lyrics In Hindi दिया गया है –
पहले ध्यान श्री गणेश का,
मोदक भोग लगाओ |
भक्ति मन से करलो भगतो,
गणपति के गुण गाओ ||
पहले ध्यान श्री गणेश का…
द्वार द्वार घर आसान सब पर,
शुभ प्रभु की है प्रतिमा |
देवो में जो देव पूज्ये है,
गणपति की है गरिमा ||
मंगल अति सुमंगल है जो,
मंगल अति सुमंगल है जो |
उनको नयन बसाओ,
पहले ध्यान श्री गणेश का ||
आरती स्तुति भजन प्राथना,
शंख नाथ भी गूंजे |
मंगल जल दर्शन से गणपति,
तन मन सबका भीजे ||
सब भक्तो का मंगल करदो,
सब भक्तो का मंगल करदो |
मन सबका हरषाओ,
पहले ध्यान श्री गणेश का ||
सब त्यौहार उन्ही से शुभ है,
गणपति का त्योहारा |
मूषक वाहन श्री गणेश का,
ऐसा देव हमारा ||
कीर्तन भजन नारायण करते,
कीर्तन भजन नारायण करते |
उत्सव आज मनाओ,
पहले ध्यान श्री गणेश का ||
पहले ध्यान श्री गणेश का
मोदक भोग लगाओ |
भक्ति मन से करलो भगतो,
गणपति के गुण गाओ ||
4. Gajanand maharaj padharo Ganesh Vandana Lyrics
Top 10 Ganesh Vandana Lyrics
यहाँ Gajanand maharaj padharo lyrics in hindi, Ganesh vandana lyrics दिया गया है –
गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तयारी है
आओ आओ बेगा आओ चाव दर्श को भारी है
गजानंद महाराज पधारो
थे आवो जद काम बनेला था पर थारी बाजी है
रनक भवर गड्वाला सुन लो चिंता माहने लागी है
देर करो न तरसाओ चरना अर्ज हमारी है
गजानंद महाराज पधारो
रिधि सीधी संग ले आवो विनायक दो दर्शन थारा भगता ने
भोग लगावा भोग लगावा पुष्प चडावा थारे चरना में
घ्जानंद थारे हाथा में अब तो लाज हमारी हिया
गजानंद महाराज पधारो
भगता की तो विनती सुन कर शिव सूत प्यारो आयो है
जय जय कार करो गणपति की
आकर मन हरश्याओ है
बरसे लो अमृत भजना में आणि महिमा भारी है
गजानंद महाराज पधारो
5. गणेश जी की आरती लिरिक्स, Ganesh Vandana Lyrics

6. रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति लिरिक्स
Top 10 Ganesh Vandana Lyrics
7. गजानन स्वामी कर दो करम लिरिक्स
यहाँ Gajanan Swami Kar Do Karam Lyrics In Hindi दिया गया है |
तर्ज – बहुत प्यार करते है
8. किर्तन करते करते मैं तुझमे खो जाऊं
फ़िल्मी तर्ज – होंठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो
यहाँ फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स, kirtan karte karte lyrics दिया गया है-
Top 10 Ganesh Vandana Lyrics
कीर्तन करते करते,
मैं तुझमे खो जाऊं |
तू मेरा हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊं ||
कीर्तन करते करते,
मैं तुझमे खो जाऊं ||
नैनो को तेरे सिवा,
कुछ भी ना दिखाई दे |
भजनों के सिवा बाबा,
कुछ भी ना सुनाई दे ||
जिस भाव में बहते हो,
उस भाव को मैं गाऊं |
कीर्तन करते करते,
मैं तुझमे खो जाऊं।।
चाहे कुछ भी हो जाए,
मन मेरा ना भटके |
ऐसी ना गलती हो,
जो दिल में मेरे खटके ||
नैनो से धारा बहे,
होंठों से मुस्काऊँ |
कीर्तन करते करते,
मैं तुझमे खो जाऊं।।
केवल मैं और तू है,
अहसास हो ये मन में |
कहे श्याम सिवा तेरे,
कुछ ना हो जीवन में ||
कृपा ऐसी कर दे,
उस पार उतर जाऊं |
कीर्तन करते करते,
मैं तुझमे खो जाऊं।।
किर्तन करते करते,
मैं तुझमे खो जाऊं |
तू मेरा हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊं ||
कीर्तन करते करते,
मैं तुझमे खो जाऊं।।
9. तेरी जय हो गणेश | गणेश वंदना लिरिक्स

गणेश तेरी जय हो गणेश लिरिक्स
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश,
तेरि जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश॥॥
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश,
तेरि जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश॥॥
श्लोक-प्रथमे गौरा जी को वंदना,
द्वितीये आदि गणेश,त्रितिये सुमीरु शारदा,
मेरे कारज करो हमेश॥॥
तेरी जय हो गणेश तेरि जय हो गणेश,
तेरि जय हो गणेश तेरि जय हो गणेश॥॥
किस जननी ने तुझे जनम दियो है,
किस जननी ने तुझे जनम दियो है,
किसने दियो उपदेश,
तेर्री जय हो गणेश तेरि जय हो गणेश॥॥
माता गौरा ने तेनू जनम दियो है,
माता गौरा ने तेनू जनम दियो है,
शिव ने दियो उपदेश,
तेर्री जय हो गणेश तेर्री जय हो गणेश॥॥
कारज पूरण कदहि होवे,
कारज पूरण कदहि होवे,
गणपति पूजो जी हमेश,
तेर्री जय-हो गणेश तेर्री जय हो गणेश॥॥
तेर्री जय-हो गणेश तेर्री जय हो गणेश,
तेर्री जय हो गणेश तेरि जय हो गणेश॥॥
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश,
तेरि जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश॥॥
10. मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे

यहाँ – मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे लिरिक्स, Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare Lyrics दिया गया है-
भजन - मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे लिरिक्स
तर्ज – तेरे होंठों के दो फूल प्यारे प्यारे
श्लोक –
विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय,
लम्बोदराय सकलाय जगत हिताय,
नागाननाय श्रुतियज्ञभूषिताय,
गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते ||
ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आँखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना_आ जाना,
मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे ||
तेरी काया कँचन कँचन,
किरणों का है जिसमे बसेरा,
बाबा सूंड-सुंडाली मूरत,
तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा,
तेरी महिमा अपरंपार, तुमको पूजे ये संसार,
प्रभु अमृत रस बरसा जाना_आ जाना,
मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे ||
देवा भजन तुम्हारे गायें,
सबसे पहले हम तुमको मनायें,
धुप दीपो की ज्योति जलायें,
मन-मंदिर मे झांकी सजायें,
मेरे बाबा गणराज, दे दो भक्ति का तुम दान,
प्रभु नैया पार लगा जाना_आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ||
मेरे विघ्न विनाशक देवा,
सबसे पहले करें तेरी सेवा,
सारे जग मे है आनंद छाया,
बोलो जय-जय गजानंद देवा,
बाजे सुर और ताल, तेरा गुण गाये संसार
घुँघरु की खनक खनका जाना_आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ||
मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आँखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना_आ जाना,
मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे ||
आशा करता हु कि यह गणेश वंदना लिरिक्स, Top 10 Ganesh Vandana Lyrics अच्छा लगा होगा |