मेरे रोम रोम और साँस साँस पर लिरिक्स, Mere Rom Rom Aur Sans Sans Par Lyrics

SHARE:

मेरे रोम रोम और साँस साँस पर लिरिक्स, Mere Rom Rom Aur Sans Sans Par Lyrics In Hindi

Mere Rom Rom Aur Sans Sans Par Lyrics

भजन – मेरे रोम रोम और साँस साँस पर लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज – जहाँ डाल डाल पर सोने की

मेरे रोम रोम और,
साँस साँस पर,
जिसका सदा बसेरा,
वो बाबा श्याम है मेरा,
वो बाबा श्याम है मेरा,
इस अंधियारे जीवन में आकर,
जिसने किया सवेरा,
वो बाबा श्याम है मेरा,
वो बाबा श्याम है मेरा ||

गर चलते चलते राहों में,
पत्थर से जब टकराऊँ,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम मेरे श्याम ||

आकर के संभाले खुद बाबा,
मैं होले से मुस्काऊँ,
मैं होले से मुस्काऊँ,
जब जब विपदा आए मुझ पर,
हर लेते जो दुःख मेरा,
वो बाबा श्याम है मेरा,
वो बाबा श्याम है मेरा ||

दर दर जाकर मैंने अपनी,
किस्मत को था आजमाया,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम मेरे श्याम ||

मुझको सबने दुत्कारा पर,
बाबा ने गले लगाया,
बाबा ने गले लगाया,
अब तन मन धन सबकुछ अर्पण,
जो दिया है बाबा तेरा,
वो बाबा श्याम है मेरा,
वो बाबा श्याम है मेरा ||

कहे राखी श्याम की भक्ति कर,
अपनी किस्मत चमकाओ,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम मेरे श्याम ||

जो मिटी हुई है भाग्य की रेखा,
वो बाबा से खिचवाओ,
वो बाबा से खिचवाओ,
लिख देंगे बाबा भाग्य में वो,
जो लिखा ना होगा तेरा,
वो बाबा श्याम है मेरा,
वो बाबा श्याम है मेरा ||

मेरे रोम रोम और,
साँस साँस पर,
जिसका सदा बसेरा,
वो बाबा श्याम है मेरा,
वो बाबा श्याम है मेरा,
इस अंधियारे जीवन में आकर,
जिसने किया सवेरा,
वो बाबा श्याम है मेरा,
वो बाबा श्याम है मेरा |


SHARE: