मेरे राम मुझको देना सहारा लिरिक्स | Mere Ram Mujhko Dena Lyrics In Hindi
भजन - मेरे राम मुझको देना सहारा लिरिक्स
मेरे राम मुझको देना सहारा,
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा ||
दामन तुम्हारा, दामन तुम्हारा,
दामन तुम्हारा दामन,
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा ||
इशारो से मुझको बुलाती ये दुनिया,
तेरे रास्ते से हटाती ये दुनिया,
तेरा नाम मुझको है प्राणो से प्यारा,
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा ||
आओ कही हो ना जाये देरी,
भाग्य बना है अपनी प्रीत में बैरि,
आके दिखा दो राम प्रीत का नजारा,
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा ||
बचपन से प्रीत राम तुमसे ही जोड़ी,
कही टूट जाये ना प्रीत की डोरी,
जल्दी से आओ राम तेरा सहारा,
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा ||
तेरे सिवा दिल में समाये न कोई,
लगन का ये दीपक बुझाए कोई,
तू ही मेरी कश्ती राम तूही किनारा,
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा ||
मेरे राम मुझको देना सहारा,
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा ||
दामन तुम्हारा, दामन तुम्हारा,
दामन तुम्हारा दामन,
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा ||
अन्य बेहतरीन भजन:-
- Top 100+ सुपरहिट राम भजन
- राम चालीसा लिरिक्स – श्रीरघुवीर भक्त हितकारी
- चालीसा हिंदी लिरिक्स, अर्थ और Free PDF
- Top 100+ हनुमान जी के भजन लिरिक्स
- श्री हनुमान जी की आरती
- श्री राम स्तुति : श्री रामचन्द्र कृपालु भजमन
- सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड पाठ लिरिक्स PDF