मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा लिरिक्स, Maine Mohan Ko Bulaya Hai Lyrics In Hindi

यहाँ – मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा लिरिक्स, Maine Mohan Ko Bulaya Hai Lyrics दिया गया है-
सामने आओगे या आज भी परदा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा |
रोज ऐसा ही अगर होगा तो कैसा होगा,
रोज ऐसा ही अगर होगा, तो कैसा होगा,
सामने आओगे या आज भी परदा होगा ||
मौत आती है तो आ जाये कोई गम ही नहीं,
मौत आती है तो आ जाये, कोई गम ही नहीं |
वो भी तो आएगा, जो मेरा मसीहा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा ||
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,
मैंने मोहन को बुलाया, है वो आता होगा,
वो आता होगा, वो आता होगा
वो आता होगा, वो आता होगा ||
मैंने, मोहन, को, बुलाया है, वो आता होगा,
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,
तुम भी आना, मेरे घर आज तमाशा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा ||
हम गुनाहगारो ने सोचा ही नही था प्यारे,
हम गुनाहगारो ने, सोचा ही नही था प्यारे |
जिक्र मोहन की गली में, भी हमारा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा ||
सामने आओगे या आज भी परदा होगा,
रोज ऐसा ही अगर होगा तो कैसा होगा |
रोज ऐसा ही अगर होगा, तो कैसा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा ||
अन्य कृष्ण भजन –
- Top 110 कृष्ण भजन लिरिक्स
- Top 100 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भजन
- Top 500+ Popular नये व पुराने हिंदी भजन लिरिक्स