मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले लिरिक्स, Main Hu Sharan Me Teri Lyrics In Hindi
फ़िल्मी तर्ज – मैं ढूढ़ता हूँ जिनको |
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले,
दुःख से मुझे उबारो पाँवो में पड़ गए छाले,
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले | |
फसीं है भवरो में नैया,
बिच मजधार हूँ मैं,
सहारा दीजिये आकर,
की अब लाचार हूँ मैं |
उठते नही कदम अब,
थक गए है काशीवाले,
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले | |
मेरी अरदास सुण लीजे,
सुदी गिरिजापति लीजे,
राह तेरी निहारु मैं,
सहारा आन कर दीजे |
कोई नही है तुम बिन,
पतवार जो थमा ले,
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले | |
खाके ठोकर हे शिवशम्भु,
कही पथ में ना गिर जाऊ,
तुम्हारा नाम ले ले कर,
यही रस्ते में ना मर जाऊ |
बदनाम होंगे तुम भी,
मेरे नाथ भोले भाले,
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले | |
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले,
दुःख से मुझे उबारो पाँवो में पड़ गए छाले,
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले | |
अन्य शिव भजन –
- Top 100+ शिव जी के भजन लिरिक्स
- शिव चालीसा अर्थ सहित
- शिवजी की आरती: ॐ जय शिव ओंकारा
- नमामीशमीशान निर्वाण रूपं लिरिक्स
- शिव तांडव स्तोत्र