लेना खबर हमारी हरिदास के बिहारी लिरिक्स | Lena Khabar Hamari Lyrics In Hindi
भजन - लेना खबर हमारी हरिदास के बिहारी लिरिक्स
बाहर गमन का ना, मन में विचार उठे,
चाहे तो प्रलोभन कोई, लाखों करोड़ दे,
अंतिम समय मे भी, धारणा प्रबल मेरी,
जन्म जन्मांतर को, अटूट प्रेम जोड़ दे |
पीत पटवारो श्याम, सन्मुख हमारे आये,
लकुटि समेत नेक भ्रकुटि मरोड़ दे,
वृंदावन बिच म्रत्यु, होवे जो हमारी तो,
है जी वृंदावन रस कोई, मुख मे निचोड़ दे ||
लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,
बेमौत मर ना जाऊँ,
बे-मौत मर ना जाऊँ,
दुनियां से कर के यारी ||
द्वारे तुम्हारे आया,
दर्शन की आस लाया,
दर्शन की भीख दे दो,
दर्शन का मै भिखारी,
लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,
बे-मौत मर ना जाऊँ,
दुनियां से कर के यारी ||
मै तो हूँ बेसहारा,
तेरा लिया सहारा,
जीवन की ज्योति जागे,
लखकर झलक तुम्हारी,
लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,
बे-मौत मर ना जाऊँ,
दुनियां से कर के यारी ||
अपना लिया हैं तुमको,
ठुकरा ना देना मुझको,
द्वारे पे आ गया हूँ,
तज करके दुनिया सारी,
लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,
बे-मौत मर ना जाऊँ,
दुनियां से कर के यारी ||
हरिदास जू की आँखो के,
तुम हो नैन तारे,
पागल खड़ा द्वारे,
तेरे प्रेम का पुजारी,
लेना खबर हमारी,
हरिदास के बिहारी,
बे-मौत मर ना जाऊँ,
दुनियां से कर के यारी ||
लेना ख़बर हमारी,
हरिदास के बिहारी,
बेमौत मर ना जाऊँ,
बे-मौत मर ना जाऊँ,
दुनियां से कर के यारी ||
- Top 500+ नये व पुराने हिंदी भजन लिरिक्स
- Top 110 कृष्ण भजन लिरिक्स हिंदी में
- Top 100 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भजन लिरिक्स हिंदी में