लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा लिरिक्स, Lagi Meri Tere Sang Lagi Lyrics

SHARE:

लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा लिरिक्स, Lagi Meri Tere Sang Lagi Lyrics In Hindi

लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा लिरिक्स, Lagi Meri Tere Sang Lagi Lyrics

Lagi Meri Tere Sang Lagi Lyrics

यहाँ – लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा लिरिक्स, Lagi Meri Tere Sang Lagi Lyrics दिया गया है-

Singer/Lyrics/Composer : Hansraj Raghuwanshi

ओ बाबा तेरी क्या ही बात है,
भोले शंकरा तेरी क्या ही बात है |
दूर होके भी तू साथ है,
ओ दूर होके भी तू साथ है | |

खुद को मैं करदूंगा तुझको समर्पण,
मैं तेरा आंसू हूँ तू मेरा दर्पण |
तेरे ही होने से मेरी ये सारी जिंदगी सधी है | |

लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा |
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा | |

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा |
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा | |

तू पिता है मेरा और तुहि रहेगा,
मेरी हर गलती को तू हंस के सहेगा |
तेरे ताप से मन का उड़ गया है पंछी,
सब तेरी बदौलत है आज ये रघुवंशी | |

तुहि सूक्ष्म है और तुहि विशाल है,
तू ही उत्तर है और तुहि सवाल है |
तुहि सत्य है बाकी जिंदगी विनाश की है | |

लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा |
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा | |

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा |
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा | |

ध्यान में है मगन तन पे ओढ़ के रे चोली,
मुझे अपने रंग में रंगले संग खेल मेरे होली |
ना आसान है निचे ना है कोई खटोली,
मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली | |

बस भी करो मेरे शंकरा,
भांग रगड़ के बोली ये गोरा |
तुम नहीं राजी है गोरा लोट के राजी है | |

लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा |
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा | |

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा |
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा | |


SHARE: