कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम लिरिक्स, Keejo Kesari Ke Laal Lyrics – Lakhbir Singh Lakkha

कीजो केसरी के लाल लिरिक्स | Keejo Kesari Ke Laal Lyrics In Hindi
कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम
मेरी राम जी कह देना जय सियाराम
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
अपने राम जी से कह देना जय सिया राम
दीन हीन के सहारे महावीर तुम हो
अपने भक्तो की जगाते तकदीर तुम हो
हर दुखिया का हाथ तुम लेते हो थाम
मेरे राम जी से कह देना जय सियाराम
महाबली महायोधा महासंत तुम हो
लाते सूखे हुए बागो में बसंत में तुम हो
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम
पूरी सदा ही हमारी हर आस करना
बाबा भक्तो को कभी ना निराश करना
दोनों चरण तुम्हारे हैं ‘लख्खा’ के सुखदाम
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम
अन्य बेहतरीन भजन:-
- Top 500+ पोपुलर हिंदी भजन लिरिक्स
- Top 100+ सुपरहिट राम भजन लिरिक्स हिंदी में
- Top 110+ लोकप्रिय कृष्ण भजन लिरिक्स हिंदी में
- हनुमान चालीसा लिरिक्स हिंदी अर्थ सहित
- श्री हनुमान जी की आरती