जिस दिन बाबा तेरा दर्शन होगा लिरिक्स, Jis Din Baba Tera Lyrics

यहाँ – जिस दिन बाबा तेरा दर्शन होगा लिरिक्स, Jis Din Baba Tera Lyrics दिया गया है-
तर्ज – झिलमिल सितारों आंगन होगा
जिस दिन बाबा तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा,
तन मन मेरा तुझको अर्पण होगा ||
जिस दिन भोले जी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा ||
मेरे मन के मंदिर में मैं तुझको बिठाऊंगा,
भाव भरे उपहार तेरे चरणों में चढ़ाऊंगा |
असुवन की धारा से वंदन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा ||
तेरा मेरा रिश्ता बाबा बहुत पुराना,
मुझको बाबा जी मेरे कभी ना भुलाना |
ध्यान तेरा मुझे निशदिन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा ||
जैसा भी करोगे मुझको वैसा मंजूर है,
दृष्टि दया की तेरी पाना तो जरूर है |
तेरी कृपा से मन दर्पण होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा ||
जिस दिन बाबा तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा,
तन मन मेरा तुझको अर्पण होगा ||
जिस दिन भोले जी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा ||
जिस दिन बाबा तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा,
तन मन मेरा तुझको अर्पण होगा ||
जिस दिन भोले जी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा ||
अन्य शिव भजन –
- Top 100+ शिव जी के भजन लिरिक्स
- शिव चालीसा अर्थ सहित
- शिवजी की आरती: ॐ जय शिव ओंकारा
- नमामीशमीशान निर्वाण रूपं लिरिक्स
- शिव तांडव स्तोत्र