जब से खाटू वाले हम तुम्हारे हो गए लिरिक्स, Jab Se Khatu Wale Lyrics

SHARE:

जब से खाटू वाले हम तुम्हारे हो गए लिरिक्स, Jab Se Khatui Wale Lyrics In Hindi

Jab Se Khatui Wale Lyrics

सारे दुःख दूर, अब हमारे हो गए,
जब से खाटू वाले, हम तुम्हारे हो गए ||

मेरे जीने के, तुम सहारे हो गए,
जब से मुरली वाले,
हम तुम्हारे हो गए,
जब से मुरली वाले,
हम तुम्हारे हो गए ||

सबसे रिश्ता तोड़ के बैठे,
तुमसे नाता जोड़ के बैठे,
सारे जग से उठा भरोसा,
सब कुछ तुम पर छोड़ के बैठे,
बिना तक़दीर के, गुज़ारे हो गए ||

जब से खाटू वालें,
हम तुम्हारे हो गए ||

हमने ये एहसास किया है,
साथ भगत के रहता है तू,
कभी ना छोड़े मुझे अकेला,
हाथ पकड़ कर चलता है तू,
ऐसा लगता है, हम किनारे हो गए ||

जब से खाटू वालें,
हम तुम्हारे हो गए ||

एक बार मेरे श्याम को देखूं,
बार बार मेरा दिल करता है,
बिन देखे तुझे मर ना जाऊं,
सोच सोच कर दिल डरता है,
मेरी आँखों के,
तुम तो तारे हो गए ||

जब से खाटू वालें,
हम तुम्हारे हो गए ||

तेरा होकर देख लिया है,
तेरा बनकर ही रहना है,
अपना बना के रखना बाबा,
बनवारी ये ही कहता है,
तेरे चलते जीवन में,
उजाले हो गए ||

जब से खाटू वालें,
हम तुम्हारे हो गए ||

सारे दुःख दूर,
अब हमारे हो गए,
जब से खाटू वाले,
हम तुम्हारे हो गए,
मेरे जीने के,
तुम सहारे हो गए,
जब से मुरली वाले,
हम तुम्हारे हो गए ||

जब से मुरली वाले,
हम तुम्हारे हो गए ||


SHARE: