हम तुम्हारे कभी ना बन पाए लिरिक्स, Hum Tumhare Kabhi Na Lyrics

SHARE:

हम तुम्हारे कभी ना बन पाए लिरिक्स, Hum Tumhare Kabhi Na Lyrics In Hindi

हम तुम्हारे कभी ना बन पाए लिरिक्स, Hum Tumhare Kabhi Na Lyrics

हम तुम्हारे कभी ना बन पाए लिरिक्स, Hum Tumhare Kabhi Na Lyrics

यहाँ – हम तुम्हारे कभी ना बन पाए लिरिक्स, Hum Tumhare Kabhi Na Lyrics दिया गया है-

गायक – संजय मित्तल
फ़िल्मी तर्ज – तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे

हम तुम्हारे कभी ना बन पाए,
पर मैं जब भी घिरा तुफानो में,
थामने हमको श्याम तुम आए,
हम तुम्हारें कभी ना बन पाए ||

मेरा जीवन तुम्ही तुम्ही दुनिया,
तू मिला तो मुझे मिली खुशियां,
मेरे कर्मो को भी ना देखा तूने,
भुला मैं तुझे ना तुम भुला पाए,
हम तुम्हारें कभी ना बन पाए ||

ना हूँ काबिल तेरी कृपा के मैं,
फिर कृपा क्यों की सोचता हूँ मैं,
तेरी लीला है क्या प्रभु मेरे,
आज तक हम समझ नहीं पाए,
हम तुम्हारें कभी ना बन पाए ||

तेरी दुनिया भी है गजब दाता,
हारते को ना कोई जितलाता,
तू जो मिल जाता है जिसे भगवन,
ना कभी वो फिर हारने पाए,
हम तुम्हारें कभी ना बन पाए ||

हम तुम्हारे कभी ना बन पाए,
पर मैं जब भी घिरा तुफानो में,
थामने हमको श्याम तुम आए,
हम तुम्हारें कभी ना बन पाए ||


SHARE: