हे सालासर हनुमान संसार ने माना है लिरिक्स |He Salasar Hanuman Lyrics In Hindi

यहाँ – हे सालासर हनुमान संसार ने माना है लिरिक्स, He Salasar Hanuman Lyrics दिया गया है-
भजन - हे सालासर हनुमान संसार ने माना है लिरिक्स
तर्ज – होंठो से छूलो तुम
हे सालासर हनुमान,
संसार ने माना है,
सारे जग में नाम तेरा,
तू अति बलवाना है ||
कही आज तलक देखा,
तुम जैसा विर नही,
तुम चिर दिए सीना,
नैनो में नीर नही,
तुम जैसा भक्त नही,
माँ ने पहचाना है,
है सालासर हनुमान,
संसार ने माना है ||
जब देखा सीने में,
तेरे राम समाया है,
मोतियन की माला का,
फिर दाम लगाया है,
क्या काम की ये माला,
जब राम ना पाना है,
है सालासर हनुमान,
संसार ने माना है ||
माँ के सिंदूर से जब,
तूने तन को रंग डाला,
श्री राम ने देखा तब,
क्या रूप बना डाला,
हे कपि तुझे किसने,
ये भेद बताया है,
है सालासर हनुमान,
संसार ने माना है ||
माता ने कहा इससे,
मेरे स्वामी है रीझे,
सोचा ये सच होगा,
ये काज तुरंत कीजे,
कबसे बजरंग मन में,
श्री राम समाया है,
हे सालासर हनुमान,
संसार ने माना है ||
हे सालासर हनुमान,
संसार ने माना है,
सारे जग में नाम तेरा,
तू अति बलवाना है ||
अन्य बेहतरीन भजन:-
- Top 500+ पोपुलर हिंदी भजन लिरिक्स
- Top 100+ सुपरहिट राम भजन लिरिक्स हिंदी में
- Top 110+ लोकप्रिय कृष्ण भजन लिरिक्स हिंदी में
- Top 100 खाटू श्याम भजन लिरिक्स