बंशी वाले के चरणों में सर हो मेरा लिरिक्स, Banshi Wale Ke Charano Me Lyrics

SHARE:

बंशी वाले के चरणों में सर हो मेरा लिरिक्स, Banshi Wale Ke Charano Me Lyrics

Banshi Wale Ke Charano Me Lyrics
बंशी वाले के चरणों में सर हो मेरा लिरिक्स, Banshi Wale Ke Charano Me Lyrics

बंशी वाले के चरणों में सर हो मेरा,
फिर ना पूछो कि उस वक्त क्या बात है ||
बंशी वाले के चरणों में सर हो मेरा,
फिर ना पूछो कि उस वक्त क्या बात है ||

उनके द्वारे पे डाला है जब से डेरा,
फिर ना पूछो कि कैसी मुलाक़ात है ||

यह ना चाहूँ की, मुझ को खुदाई मिले,
यह ना चाहु, मुझे बादशाही मिले ||
खाक दर की मिले ये मुकद्दर मेरा,
इससे बढ़कर बताओ क्या सौगात है ||

बंशी वाले के चरणों में सर हो मेरा,
फिर ना पूछो कि उस वक्त क्या बात है ||

हो गुलामी अगर आले दरबार की,
ये खुदाई भी है बादशाही भी है ||
दासी दर की भिखारिन बनू जिस वक़्त,
इससे बढ़कर बताओ की क्या बात है ||

बंशी वाले के चरणों में सर हो मेरा,
फिर ना पूछो कि उस वक्त क्या बात है ||

गोविन्द मेरो है गोपाल मेरो है ||
श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है ||

बंशी वाले के चरणों में सर हो मेरा,
फिर ना पूछो कि उस वक्त क्या बात है ||
बंसी वाले के चरणों में सर हो मेरा,
फिर ना पूछो कि उस वक्त क्या बात है ||


SHARE: