आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो लिरिक्स, Aao Meri Sakhiyo Lyrics

SHARE:

आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो लिरिक्स, Aao Meri Sakhiyo Lyrics In Hindi

आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो लिरिक्स, Aao Meri Sakhiyo Lyrics
आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो लिरिक्स, Aao Meri Sakhiyo Lyrics

यहाँ – आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो लिरिक्स, Aao Meri Sakhiyo Lyrics दिया गया है-

दोहा -ऐसे वर को क्या वरु, जो जनमे और मर जाये,
वारीये गिरिधर लाल को, चुड़लो अमर हो जाये ||

आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो,
मेहँदी लगा दो, मुझे सुन्दर सजा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो ||

सतसंग मे मेरी बात चलायी,
सतगुरु ने मेरी किनी सगाई |
उनको बोला के हथलेवा तो करा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो ||

ऐसी पहनी चूड़ी जो कबहू ना टूटे,
ऐसा वरु दूल्हा जो कबहू ना छूटे |
अटल सुहाग की बिंदिया लगा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो ||

भक्ति का सुरमा मैं आख मे लगाउंगी,
दुनिया से नाता तोड़ मैं उनकी हो जाउंगी |
सतगुरु को बुला के फेरे तो पडवा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो ||

बाँध के घुंघरू मै उनको रिझाऊंगी,
ले के इक तारा मै श्याम श्याम गाऊँगी |
सतगुरु को बुला के बिदा तो करा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो ||

आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो,
मेहँदी लगा दो, मुझे सुन्दर सजा दो,
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो ||

अन्य मनमोहक भजन-


SHARE: